Vivo ne launch kiya ab tak ka sabse patla foldable phone X Fold 5 – price sunke hosh udd jayenge!

Vivo ने लॉन्च किया अब तक का सबसे पतला Foldable Phone X Fold 5 – कीमत सुनकर होश उड़ जाएंगे!

Vivo ने भारत में लॉन्च किया अपना अब तक का सबसे पतला Foldable फोन – Vivo X Fold 5, साथ आया Vivo X200 FE भी

Vivo ने भारत में दो नए धांसू स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं – Vivo X Fold 5 और Vivo X200 FE. दोनों ही फोन दिखने में शानदार हैं और फीचर्स भी कमाल के हैं. इनकी शुरुआती कीमत 54,999 रुपये से शुरू होती है.

क्या है खास Vivo X Fold 5 में?

Vivo X Fold 5 एक ऐसा फोन है जिसे आप खोल सकते हैं और टैबलेट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. ये फोन बहुत पतला और हल्का है – खोलने पर इसकी मोटाई सिर्फ 0.43 सेमी है, और फोल्ड करने पर 0.92 सेमी. वजन सिर्फ 217 ग्राम है.

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये पानी और धूल से खराब नहीं होता, क्योंकि इसे IPX8, IPX9 और IPX9 Plus रेटिंग मिली है.

बैटरी और चार्जिंग:

इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी है, जो दो हिस्सों में बंटी हुई है – एक 3275mAh और दूसरी 2725mAh. इसमें 80W फास्ट चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है.

डिस्प्ले:

  • कवर स्क्रीन: 6.53 इंच
  • अंदर की स्क्रीन: 8.03 इंच
  • मेन स्क्रीन में है LTPO OLED डिस्प्ले, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 Nits ब्राइटनेस देता है.
  • Dolby Vision कंटेंट भी चला सकते हैं.

कैमरा:

  • पीछे की तरफ 3 कैमरे:
    • 50MP Sony IMX921 (Main Camera, OIS के साथ)
    • 50MP Sony IMX882 (3X Zoom वाला Periscope लेंस)
    • 50MP Ultra-wide लेंस
  • इसके अलावा 2 सेल्फी कैमरे भी हैं – एक कवर स्क्रीन के लिए और एक अंदर की स्क्रीन पर, दोनों 20MP के.

प्रोसेसर और स्टोरेज:

  • Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट
  • 16GB RAM और 512GB स्टोरेज (UFS 4.1)

कीमत:

  • ₹1,49,999 (सिर्फ एक ही वेरिएंट)
  • सेल शुरू: 30 जुलाई से

Vivo X200 FE – बजट में दमदार फ्लैगशिप

अगर आप फोल्डेबल फोन नहीं चाहते लेकिन एक शानदार परफॉर्मेंस वाला फोन ढूंढ रहे हैं, तो Vivo X200 FE अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

डिस्प्ले:

  • 6.31 इंच की 1.5K LTPO AMOLED स्क्रीन
  • 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000 Nits ब्राइटनेस
  • मोटाई सिर्फ 7.9mm

प्रोसेसर और बैटरी:

  • MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट
  • 6500mAh बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग
  • इसमें वायरलेस चार्जिंग नहीं है

कैमरा:

  • 50MP Main Camera
  • 50MP 3X Telephoto Lens
  • 8MP Ultrawide Camera
  • 50MP का दमदार सेल्फी कैमरा

कीमत:

  • ₹54,999 (12GB RAM + 256GB स्टोरेज)
  • ₹59,999 (16GB RAM + 512GB स्टोरेज)
  • सेल शुरू: 23 जुलाई से

तो अगर आप एक प्रीमियम, स्टाइलिश और दमदार स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो Vivo के ये दोनों नए फोन शानदार ऑप्शन हैं – एक फोल्ड वाला और दूसरा नॉर्मल फ्लैगशिप फोन.

अगर चाहें तो मैं इसी लेख का Instagram caption या WhatsApp promo version भी बना सकती हूं। बताएं?


Ask ChatGPT

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *